लोकपाल बिल 2011
लोकसेवकों के लिए भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए लोकपाल संस्था का गठन करना।
पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर एंड प्रोटेक्शन टू पर्सन मेकिंग डिस्क्लोजर्स बिल 2010
लोकसेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार जानबूझकर अधिकारों के दुरूपयोग की शिकायत प्राप्त करने के लिए एक तंत्र विकसित करना। साथ ही इस तरह की शिकायत करने वालों को सुरक्षा प्रदान करना।
जुडिशियल स्टैंडर्ड एंड अकाउंटबिलिटी बिल 2010
सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी जज के खिलाफ दुव्र्यवहार या अक्षमता की शिकायतों के निपटारे के लिए तंत्र विकसित करना। इसके साथ ही जजों की संपत्ति और देनदारियों के लिए घोषित करने के लिए प्रावधान सुनिश्चित करना।
संविधान 114वां संशोधन बिल 2010
इसमें हाइकोर्ट के जज एडिशनल जज या एक्टिंग जज की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करना।
पेटोलियम एंड मिनरल पाइपलाइन संशोधन बिल
अकेडमी आफ साइंटिफिक एंड इन्नोवेटिव रिसर्च बिल 2011
इसके तहत वैज्ञानिक और नवीन शोध के लिए राटीय महत्व के एक संस्थान की स्थापना। यह संस्थान डिग्री भी प्रदान करेगा।
सीड्स बिल 2004 आयात और निर्यात उत्पादन बिक्री और आपूर्ति के लिए उन्नत किस्त के बीच का नियमन
संविधान 111वां संशोधन बिल
कोआपरेटिव सोसाइटी पर सरकारी अंकुश को कम करते हुए उसे और लोकतांत्रिक बनाना एवं स्वायत्ता प्रदान करना। इसके अलावा कोआपरेटिव सोसइटी में निर्धारित समय पर चुनाव, जनरल बाडी मीटिंग और आडिट कराना। साथ ही इन संस्थाओं के प्रबंधन को पेशेवर बनाना।
पेस्टीसाइड मैनेजमेंट बिल 2008
कीटनाशकों की बिक्री, आयात निर्यात वितरण और उपयोग का प्रभावशाली प्रबंध और नियंत्रण के लिए कानून।
दामोदर वैली कारपोरेशन संशोधन बिल 2011
दामोदर घाटी कारपोरेशन का पुनर्गठन करते हुए इसमें चार पूर्णकालिक सदस्य और छह अंशकालिक सदस्यों को शामिल करना।
चार्टर्ड एंड वर्क एकाउंट सशोधन बिल 2011 तीन संस्थाओं के सदस्यों को समिति देयता भागीदारी एलएलपी। फर्म के गठन के लिए सक्षम बनाना।
कास्ट एंड वर्क अकाउंटेंट संशोधन बिल 2010
तीन सस्थाओं के सदस्यों को समिति देयता की भागीदारी एलएलपी
कंपनी सेक्रेटी संशोधन बिल 2010
व्यवसायिक निकाय के लिए एलएलपी विकसित करना
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट बिल 2011
ऐसे प्राधिकरण की स्थापना जिसके द्धारा पेंशन फंड की स्थपना विकास और नियमन किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जा सके।
लाइफ इंष्योरेंस कारपोरेशन संशोधन बिल 2009
लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन एक्ट 1956 में संशोधन पूंजी 5 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करना, धारा 28 में संशोधन
नई दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन संशोधन बिल 2010
नई दिल्ली म्सूनिसिपल काउंसिल एक्ट 1994 की कुछ धाराओं में संशोधन
सेंटल एजुकेशनल इंस्टीटयूशंस एडमिशन में आरक्षण संशोधन बिल 2010
इसके तहत 2005 के एक्ट में संशोधन किया जाएगा।
एजुकेशनल टिब्यूनल बिल 2010 लोकसभा में पारित,
शैक्षणिक प्राधिकरण की स्थापना जिसके द्धारा शिक्षकों के मामलों का निपटारा किया जाएगा तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गलत काम में लगे लोगों को दंडित किया जाएगा।
इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी संशोधन बिल 2011 लोकसभा में पारित,
इस कानून के तहत 8 नए आइआइटी का अस्तित्व
नेशनल इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलोजी संशोधन बिल 2011 लोकसभा में पारित इसके तहत एक्ट के प्रावधानों को सुदृढ़ करना बीओजी में शीर्श केन्द्रीय संस्थानों को प्रतिनिधीत्व देना डिप्टी डायरेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया में संशोधन, एनआइटी एक्ट 2007 में इंडियान इंस्टीटयूट में साइंस एजुकेश न एंड रिसर्च को शामिल करना
आर्किटेक्ट संशोधन बिल 2010 एक्ट की धाराओं में स्पष्टता लाने और वैधानिक निकायों के बीच संघर्ष दूर करना।
कापीराइट संशोधन बिल 2010 डिजिटल युग में कापीराइट धारकों की रक्षा करना। संगीत और फिल्म उद्योग की चिंताओं को दूर करने के उपाय करना।
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस बेंगलूर बिल 2010
इस संस्थान को राष्टीय महत्व घोषित करना
प्रसार भारती संशोधन बिल 2010
कर्मचारियों के स्थानांतरण के मामले में मंत्री समूह की सिफारिशों को प्रभावी बनाना
संविधान 108वां संशोधन बिल 2010 लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण
मैरिज ला संशोधन बिल 2010 हिन्दु विवाह एक्ट 1955 और विषेष विवाह एक्ट 1954 में संशोधन
कमर्शियल डिवीजन आफ हाईकोर्ट बिल 2009 लोकसभा से पारित
कमर्शियल मामलों को निपटाने के लिए हाईकोर्ट में कमर्शियल डिवीजन की स्थापना
संविधान 110वां संशोधन बिल 2009
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाना
प्रोटेक्षन आफ चिल्डन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेज बिल 2011 बच्चों की यौन शोषण से सुरक्षा संबंधी विधेयक
धरोहर स्थलों के लिए राष्टीय आयोग बिल 2009
धरोहरों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए संस्थागत प्रणाली विकसित करना।
बच्चों को मुफत एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार संशोधन बिल 2010
परिभाषा में विकलांग बच्चों का विशेष प्रावधान शामिल करना। सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों के संबंध में स्कूल प्रबंधन कमेटियों के प्रावधान में संशोधन करना