न्यायिक जवाबदेही विधेयक पास करने की तैयारी पूरी
विधेयक का लक्ष्य न्यायालयों में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करना
विधेयक पर संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट दी
रिपोर्ट पटल पर रखने के बाद ही विधेयक पर सदन में चर्चा और मतदान
2010, दिसम्बर में पेश हुआ लोकसभा में विधेयक
न्यायिक व्यवस्था में जवाबदेही तय होगी
पारित होन पर 1968 के न्यायिक (पूछताछ) कानून की जगह लेगा प्रस्तावित विधेयक
विधेयक में न्यायाधीशों को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने का प्रावधान
न्यायाधीशों क¨ संवैधानिक संस्थाओं पर नुक्ताचीनी से दूर रहने की सलाह
भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनेगी
जांच की समिति में दोनों सदनों के एक-एक सदस्य होंगे
पांच सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश होंगे
विधेयक के मसौदे में झूठे आरोप लगाने पर पांच साल कैद की सजा़ का प्रावधान
समिति ने पांच साल कैद की अवधि एक साल करने की सिफारिश की
न्यायाधीशों की नियुक्ति में सुधार लाने का सुझाव
न्यायाधीशों का एक कालेजियम करता है जजों की नियुक्ति
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करते हैं कालेजियम की अगुवाई
कालेजियम के मार्फत नियुक्ति करने का तरीका निकला सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों के आधार पर
सर्वोच्च न्यायालय के सन् 93 और 98 के फैसल¨ं के आधार पर शुरु हुई जजों की कालेजियम से नियुक्ति
पहले उच्च स्तरों पर जजों की नियुक्ति में कार्यपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका
संविधान में जजों की नियुक्ति में कालेजियम की भूमिका का कोई उल्लेख नहीं
न्यायधीशों पर बढ़ते भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद न्यायिक जवाबदेही विधेयक पर सबकी नज़र
कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सौमित्र सेन के खि़लाफ़ राज्यसभा में महाभियोग का प्रस्ताव पारित
लोकसभा में प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही सौमित्र का इस्तीफ़ा
जस्टिस दिनाकरन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
सवर्¨च्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश सबरवाल पर भी गंभीर अरोप
2006 दिल्ली में अवैध भवन गिराने के अभियान के दौरान लगे थे सबरवाल पर अरोप
अभियान के दौरान अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का आरोप सबरवाल पर
2008 में पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव पर भी आरोप
कैश-एट-डोर मामले में उजागर हुआ जस्टिस यादव का नाम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें