बुधवार, 10 अप्रैल 2013

विस्थापन का दर्द


डा वाल्टर फर्नांडिस का अध्यन क्या कहता है।
1947 से 2004 की अवधी में करीब 6 करोड़ के विस्थापन का अनुमान। जमीन तकरीबन 25 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र और इसमें 7 मिलियन हेक्टेयर वन क्षेत्र और 6 मिलियन हेक्टेयर अन्य सामान्य संपदा संसाधन शामिल है।
देश में जनजातिय लोगों की संख्या कुल आबादी का 8.08 फीसदी है मगर विस्थापन या प्रभावित लोगों में इनकी संख्या कुल 40 फीसदी है। विस्थापितों में 20 फीसदी संख्या दलितों की है और 20 फीसदी ओबीसी की। केवल एक तिहाई व्यक्तियों का पुर्नवास।क्या निजि कंपनियों के लिए सरकार को भूमी अर्जन करना चाहिए
भूमि सरकार का विषय है जबकि अधिग्रहण समवर्ती सूची के तहत आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें