गुरुवार, 18 जुलाई 2013

मीड डे मील

कितने बच्चों को मिलता है   12 करोड़
क्या है दिशा निर्देश
पका खाना बच्चों को परोसने से पहले 2 से 3 लोगों उसे टेस्ट करेंगे जिसमें टीचर शामिल है।
अनाज दाल सब्जी तेल में मिलावट नही होनी चाहिए।
कप्यूनिटी इन्वोलमेंट जरूरी
शिकायतों के निवारण के लिए व्यवस्था जरूरी
देश में कुक कम हेल्पर की संख्या 25.48
योजना के तहत मिलता क्या है
चावल या दाल  100 ग्राम
दाल            20 ग्राम
सब्जी           50 ग्राम
तेल              5 ग्राम
1 से 5 तक की कक्षा के बच्चों के लिए
चावल या दाल  150 ग्राम
दाल            30 ग्राम
सब्जी           75 ग्राम
तेल              7.5 ग्राम
5 से 8 तक की कक्षा के बच्चों के लिए
यह योजना केन्द्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी के तहत चलाई जाती है।
75ः25
निगरानी तंत्र के लिए दिशानिर्देश
कौन होता है निगरानी तंत्र में शामिल
राज्य सरकार के अधिकारी
फूड और न्यूर्टीशन बोर्ड
न्यूर्टीशन एक्सपर्ट
मानीटरिंग इंस्टीटयूट
स्क्ूल मैनेजमेंट कमिटि
केन्द्र सरकार करेगी समीक्षा
अब क्यों आई समीक्षा की याद
बिहार सरकार को दिखाई देती है साजिश
बच्चों के मिलने वाला एमडीएम की गुणवत्ता बेहद खराब
कुल केन्द्रीय बजट का 1.8 फीसदी निगरानी तंत्र के लिए
साल 2012 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 16 शिकायतें प्राप्त हुई। मंत्रालय ने संबंधित राज्य सरकारों को आवश्यक कार्यवाही के लिए इन शिकायतों
को भेज दिया।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें