भारत में सड़क हादसे
हर 1 मिनट में सड़क हादसा
हर 1 घंटे में 18 मौत
दुनिया में सबसे ज्यादा लोग भारत में मारे जाते हैं।
भारत में दुनिया का 1 फीसदी वाहन
10 फीसदी सड़क हादसे
6 प्रतिशत मौत
78.7 प्रतिशत हादसे ड्राइवर की गलती से
13 लाख लोग घायल हो जाते हैं।
2011 में 136834 मौतें
2012 में 139091 मौतें
जिस दिन सड़क हादसे की वजह से गोपीनाथ मंुडे की मौत हुई थी उस दिन सड़क हादसों में कुल 400 लोग मारे गए थे।
बीते 10 साल में 55 लाख लोग गंभीर रूप से घायल हो गए या विकलांग हो गए।
प्रदेश हादसे मौत
तमिलनाडू 67757 16175
उत्तरप्रदेश 24478 15109
आंध्र प्रदेश 39344 14966
महाराष्ट 45247 13936
दिल्ली 6937 1866
सबसे ज्यादा 23.2 प्रतिशत हादसे दुपहिया वाहन से
दूसरे नं पर 19.2 प्रतिशत हादसे टकों से
नेशनल हाइवे में 30.1 प्रतिशत हादसे, 37.1 मौतें
स्टेट हाइवे 24.6 प्रतिशत हादसे, 27.4 प्रतिशत मौतें
ग्रामीण इलाकों में 53.5 हादसे, 63.4 प्रतिशत मौतें
शहरी इलाकों में 46.5 प्रतिशत हादसे, 36.6 प्रतिशत मौतें
51.9 हादसों में पीड़ित 25 से 65 साल का
30.3 प्रतिशत हादसों में पीड़ित 15 से 29 साल के बीच
15 प्रतिशत हादसों में पीड़ित महिलाऐं
भारत में 5 से 20 प्रतिशत हादसे की वजह शराब
सड़क दुर्घटना में सालाना 3 लाख करोड़ का नुकसान या 3 प्रतिशत जीडीपी का सालाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें