दिल्ली को कूड़ा कूड़ा करने के लिए जिम्मेदार कौन है? आप, बीजेपी या कांग्रेस? वैसे देखा जाए तो सबसे ज्यादा जिम्मेदार कांग्रेस है। क्योंकि कांग्रेस ने जब एमसीडी का विभाजन किया तो इस बात का आंकलन नही किया की इनके राजस्व के स्रोत क्या होंगे?पिछले 8 साल में बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना डाला। उसके नेताओं ने इसे दुधारू गया की तरह दुहा। अब सवाल की एमसीडी की कमाई का साधन क्या है। एमसीडी का कमाई का साधन है हाउस टैक्स टोल टैक्स और विज्ञापन। ऐसे में दक्षिण दिल्ली की कमाई का मुकाबला पूर्वी दिल्ली से नही किया जा सकता। तो पूर्वी दिल्ली में यह हालात आने तय थे। तीसरा आम आदमी पार्टी ने इस समस्या को गंभीरत से नही लिया। बीजेपी औरआप इस मामले में गेंद एक दूसरे के पाले में डालते रहें। बीजेपी ने तो प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का भी मान नही रखा। ये वही नेता हैं जो 2 अक्टूबर को झाड़ू के साथ फोटो खिंचाने के लिए आतुर दिखे। तीनों दल सिर्फ और सिर्फ राजीनीति कर रहें हैं। हाईकोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा। लानत है ऐसी राजनीति पर जो आम आदमी के दर्द के न समझती है न समझना चाहती। उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है। आज आप के नेता सफाई कर रहें है। तोमर और सोमनाथ कांड से हुई किरकिरी की भरपाई की झूटी कोशिशें। बीजेपी जानबूझकर आप के लिए हर रोजनई मुश्किल खड़ी कर रही है। और आप झगड़ा सुलझाने के बजाय लड़ने को आतुर है। इन नेताओं की राजनीति और अहंकार ने जनता का कूड़ा कर दिया है। न प्रधानमंत्री टीम इंडिया के भाव का परिचय दे रहें है ना आप के नेता र्धर्य का। मुश्किल यह है की हालात आने वाले दिनों में और खराब होंगे। क्योकि यह वेतन संकट आगे भी जारी रहेगा। दिल्ली का कूड़ा कूड़ा होना तय है। आप भी अपने सुझाव अवश्य साझा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें