सब जानना चाहते हैं कि जीएसटी में अब क्या होगा। 122 संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा से पारित हो गया। अब संशोधनों को लोकसभा से पारित करना होगा। इसके बाद 16 राज्यों को इसे रैटीफाई करना होगा। इसके बाद जीएसटी काउंसिल का गठन होगा जिसमें केन्द्र और राज्यों के प्रतिनिधि होंगे। इसमें फैसले के लिए दो तिहाई वोट राज्यों के पास होंगे तो एक तिहाई वोट केन्द्र के पास। जीएसटी काउंसिल तीन मसौदों पर चर्चा करेगी। ये हैं सीजीएसटी, एसजीएटी और आईजीएसटी। सेंटर जीएसटी स्टेट जीएसटी और इंटर स्टेट जीएसटी। पहला और तीसरा केन्द्र से जुड़ा और दूसरा राज्यों से जुड़ा मसौदा है। इसके बाद दो विधेयकों यानि सीजीएसटी और आईजीएसटी को केन्द्र से मंजूरी और एसजीएचटी को राज्यों की मंजूरी चाहिए। सबसे बड़ी चुनौति है क्या 1 अप्रैल 2017 से सरकार इसे लागू कर पाएगी। क्योंकि इसके लिए आईटी इनफ्रास्ट्रक्चर के साथ बाकी तैयारी भी दुरूस्त करनीं होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें