सीआरआर
कमर्शियल बैंकों को अपने डिपाजिटस का एक खास हिस्सा रिजर्व बैंक के पास जमा रखना पड़ता है। आरबीआई इस जमा की हुई राशि पर कोई ब्याज नही देता। कमर्शियल बैंक प्राफिट मार्जिन से बचाने के लिए इंटरेस्ट रेट बड़ा देते है और डिपाजिट रेट कम कर देते है। यही है महंगाई को काबू को काबू में करने का आरबीआई का मंत्र। इसके जरिये आरबीआई बैंकिंग सेक्टर में मौजूद अतिरिक्त लिक्विडिटी को सोखता है।
रिपो रेट
वह रेट जिस पर आरबीआई बैकों शार्ट टर्म लोन देता है।
रिवर्स रिपो रेट
वह रेट जिस पर कमर्शियल बैंक रिजर्व बैंक के पास कम समय के लिए रूपया जमा कराते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें