भारत में होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे
हर साल यहां होते हैं पांच लाख सड़क हादसे
2009 के दौरान सड़क हादसों में 1.26 लाख लोग मरे
2008 में सड़क दुर्घटना से 1.18 लाख की मौत
सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति क¨ मिलता है मुआवजा
दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति से मुआवजा दिलवाने का है प्रावधान
धारा 140-144 में नो फाल्ट बेसिस क्लेम का प्रावधान
दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन की पहचान न ह¨ने पर नो फाल्ट बेसिस क्लेम के तहत पीड़ित क¨ राहत
हिट एंड रन केस के पीड़ित कर सकते हैं मुआवजे का दावा
मामला साबित ह¨ने पर जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन देती है मुआवजा
धारा 145-164 में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य
मोटर वाहन कानून 1988 में बदलाव के लिए 2010 में बनी समिति
समिति ने दिए हैं तीन मुख्य सुझाव
थर्ड पार्टी क्लेम की सीमा 10-15 लाख रुपए तक सीमित करने का सुझाव
मुआवजे के लिए दावा करने की अवधि तीन साल करने की सिफारिश
दुर्घटना क्षेत्र में ही मुआवजे का दावा दायर करने की अनुमति का सुझाव
फिलहाल देश में कहीं से भी दायर किया जा सकता है दावा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें