2010-11 2011-12
ग्रामीण विकास मंत्रालय 66100 करोड़ 74100 करोड़
महात्मां गांधी नरेगा 40100 करोड़ 40000 करोड़
पीएमजीएसवाई 12000 करोड़ 20000 करोड़
इंदिरा आवास योजना 10000 करोड 10000 करोड़
शुद्ध पेयजल कार्यक्रम 9000 करोड़ 9350 करोड़
भारत निर्माण 48000 करोड़ 58000 करोड़
आरआईडीएम 16000 करोड़ 18000 करोड़
भारत निर्माण की 2005 में शुरूआत हुई। फिलहाल इसका दूसरा चरण 2009 से 2012 तक चलेगा। इसके तहत गांव में सड़क, आवास, सिंचाई, टेलीफोन, बिजली और षु़द्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना है। इसके अलावा अगले 3 सालों में 2.50 लाख पंचायतों को ब्राडबेंड से जोड़ने की योजना है।
पिछडा क्षेत्र अनुदान कोष 7300 करोड़
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान 1650 करोड़
आईडब्लूएमपी 2549 करोड़ आवंटित किए गए है।
महात्मा गांधी नरेगा
100 दिन रोजगार की गारंटी
योजना को पांच साल पूरे हुए
12 करोड़ जाब कार्ड दिए गए
9.19 करोड़ खाते खुले
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
2000 में शुरू हुई योजना
100 फीसदी केन्द्रीय प्रायोजित योजना
हर गांव को बारामासी सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य
इंदिरा आवास योजना
1985-86 में शुरू हुई योजना
2017 तक हर गरीब को छत मुहैया कराने का लक्ष्य
भारत निर्माण
2005 में हुई शुरूआत
सड़क, आवास, सिंचाई, टेलीफोन, बिजली और षु़द्ध पेयजल जैसी योजना षामिल
फिलहाल भारत निर्माण का दूसरा चरण लागू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें