शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

महिला स्वास्थ्य और भारत


देश की आबादी में 48 फ़ीसदी महिलाएं
मातृ मृत्यु दर में 2004-06 में  प्रति एक लाख पर 254
2001-03  में मातृ मृत्यु दर-  प्रति एक लाख पर 301
मातृ मृत्यु दर यानि प्रसव के समय माओं की मौतें
11वीं योजना में मातृ मृत्यु दर- प्रति एक लाख पर 100
मातृ मृत्यु दर 109 तक घटाने का शताब्दी लक्ष्य
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ऊंची है मातृ मृत्यु दर
2011 की गणना में स्त्री-पुरुष अनुपात आजादी के बाद सबसे कम,
लान्सेट के मुताबिक भारत में सबसे ज़्यादा मृत प्रसव
ज़्यादातर मृत प्रसव ग्रामीण इलाकों में
लान्सेट के मुताबिक 2009 में हर 1000 जीवित जन्म पर 22 मृत प्रसव यानि  2009 में 6,06,523 बच्चे मरे हुए पैदा हुए
यूनीसेफ के मुताबिक किशोर लड़कियों में आधी से ज्यादा लड़कियों में आधी से ज्यादा खून की कमी की शिकार
11 से 19 साल की 47 फीसदी लड़कियों का वजन कम
बल विवाह एक बड़ी समस्या
50 फ़ीसदी लड़कियों  की शादी 18 वर्ष की उम्र से पहले
70 फ़ीसदी गर्भवती महिलाअएं खून की कमी से ग्रस्त
 74,000 आशा स्वास्थ्यकर्मियों की और जरुरत
स्वास्थ्य सेवाओं पर जीडीपी का एक फ़ीसदी ख़र्च
योजना आयोग के मुताबिक 6 लाख डाक्टरों और 10 लाख नर्सो की कमी।
2005 में शुरु राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का हाल बेहाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें