रविवार, 5 अगस्त 2012

किसान


मैं किसान हूं । मझे अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। मेर कंधे पर 1 अरब 21 करोड़ आबादी के लिए अनाज उगाने का ज़िम्मा है। देश के पचास करोड़ पशुधन के लिए चारे का प्रबंध भी मुझे ही करना होता है। उद्योग जगत की निर्भरता भी मेरे पर कम नही है।  भले ही जीडीपी में मेरी भागीदारी 13 फीसदी हो मगर मैं आज भी रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत हूं । मेरी मेहनत के चलते ही इस देश ने पहली हरित क्रांति का सपना बुना और उसे साकार किया। मैने वह सबकुछ किया जो मेरा कर्म था। मगर यह करते करते मैं आज टूटता जा रहा हूं।दूसरे को पेट भरने वाला मैं आज अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ हूं। मैं न चिलचिलाती धूप की चिंता करता हूं ,न हाड़ कपा देने वाले ठंड की, न बाढ़ की, न सूखाड़ की। मेरा कर्म और धर्म एक ही है। धरती का सीना फाड़ कर देश की खाद्य सुरक्षा को बनाए रखना। मेरी इस बात के गवाह है यह आंकड़े जो मेरी मेहनत की चीक चीककर गवाही दे रहे है। मेरी मेहनत का सफरमनामा 1951 में 51 मिलियन टन अनाज से आज 255 मिलियन टन का रिकार्ड तोड़ उत्पादन तक पहुंच गया है। मगर मेरी मेहनत का मुझे मिलता क्या है। जब मैं खुले आसमान के नीचे सड़ते अनाज को देखता हूं तो खून के आंसू रोता हूं। जब मेरी मेहनत का उचित दाम मुझे नही मिलता तो मैं रोता है। प्रकृति, सरकार और बिचैलियों की बेरूखी का शिकार आखिर मैं ही क्यों। मैं पूछना चाहता हूं सियासतदानों से । मेरे उत्पाद का मुझे सही मूल्य क्यों नही मिलता। मुझे समय पर बीज, पानी, उवर्रक और कर्ज क्यों नही मिलता। क्यों आप लोग मुझे अकेला आत्महत्या जैसा महापाप करने के लिए छोड़ देते है। क्यों आप मेरे नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियों सेकते हैं। कभी आपने सोचा है कि क्यों इस देश का 41 फीसदी किसान किसानी छोड़ना चाहता है। कभी आपने सोचा कि 1981 से लेकर 2001 के बीच 84 लाख किसानों ने खेती क्यों छोड़ी। । मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत से चंद सवाल करना चाहता हूं। मेर दम पर तुम भोजन के अधिकार देने का सपना देख रहे हो। मेरे और मेरे परिवारो की सुध तुम कब लोगो। क्या संसद में चंद लच्छेदार भाषणों से मेरा संताप मिट जाएगा। मेरे मुश्किलों का हल दिल्ली में बैठकर नही, मेरे खेतों में आकर करो। मेरी दुर्दशा का असली चेहरा दिल्ली से आपकेा नही दिखेगा। मेरा परिवार भी समाज में सम्मान से जीने का हकदार है। मेरे बच्चे भी अच्छी शिक्षा का ख्वाब देखते है। मैं अपने बच्चों के पैसे केा अभाव में मरते तड़पते नही देख सकता। मुझे मेरे सवाल का जवाब दो। जवाब दो। जवाब दो।