मंगलवार, 29 जुलाई 2014

भारत नेपाल संबंध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल की दो दिवसीय यात्रा से पहले दो दिन काठमांडू में अपनी टीम के साथ बिताए। अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं की यूपीए सरकार ने राजनीतिक तौर पर नेपाल के साथ संबंधों को लेकर कुछ खास नही किया। खासकर ऐसा देश जो प्राकृतिक और सांस्कृतिक तौर पर दोनों देशों को जोड़ता है। जल विद्युत परियोजनाओं की अपार संभावनाऐं। वहां के आमजनमानस में मोदी को लेकर एक कौतूहल। खासकर मोदी की हिंदूवादी छवि उन्हें खिंचती है। मोदी के गुजरात माॅडल और कार्यशौली की जानकारी भी वो रखतें है। मगर नेपाल को राजनीति अस्थिरता के डंक ने ऐसा डंसा की वह बेहाल है। गरीबी अशिक्षा खराब सड़कें बेरोज़गारी गंदी नदियां प्रदूषण जैसी समस्याऐं राजधानी में आम है। नेपाली समुदाय को इस तस्वीर के बदल जाने की आस है। पर्यटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच से उनकी उम्मीदें बड़ी हैं। वह चाहतें है की जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहतें हैं उसी प्रकार श्रेष्ठ नेपाल की नींच भी उनकी यात्रा में रखी जाए। नेपाल के साथ हमारे व्यापारिक रिश्तों में भी प्रचुर संभावनाऐं हैं। वर्तमान में यह 4.7 अरब डाॅलर है। कुल विदेशी निवेश का 48 फीसदी भारत नेपाल में निवेश करता है। यानि व्यापार घाटा नेपाल की लिए बड़ी चिंता का विषय है। ठीक उसी तरह जिस तरह चीन और भारत के बीच हमारे लिए यह चिंता का कारण है। मगर जल विद्युत  क्षेत्र में आगे बड़कर नेपाल इस घाटे को कम कर सकता है। भारत सरकार नेपाल को रोड और रेल बनाने में मदद कर सकती है। नेपाल सरकार को पीपीपी यानि सार्वजनिक निजि भागीदारी का महत्व समझाने की जरूरत है। इससे उसके पर्यटक क्षेत्रों को जोड़ा जा सकता है। पर्यटन क्षेत्र का अगर सही दोहन किया जाए तो नेपाल अपनी आर्थिक तरक्की की नई इबारत लिख सकता है साथ की विश्वास और सम्मान के साथ इस रिश्ते को आगे ले जाना जरूरी है। भगवान पशुपति नाथ का प्राचीन मंदिर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। इसके अलावा सीता की जन्मस्थली जनकपुर,भगवान बु़द्ध की जन्मस्थली लुंबीनी के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र है जो पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र बनाए जा सकते हैं। 

मंगलवार, 15 जुलाई 2014

उम्र न पूछों गुनाह की!

सुप्रभात मित्रों
आज का मुददा बेहद अहम है। जुवेनाइल की उम्र 18 से घटाकार 16 कर देनी चाहिए। या अपराध को आधार पर सज़ा तय होनी चाहिए। क्योंकि यौनाचार के 50 फीसदी मामलों में हाथ नाबालिकों का है या यूं कहें कि इनकी उम्र 16 साल है। इनमें शहरों में 2001 से 2010 के बीच जुवेनाइल द्धारा किए गए अपराधों में में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई। अकेले देश की राजधानी दिल्ली में 22 फीसदी जुवेनाइल बार बार गुनाई करते
पाए गए जबकि देश में यह आंकड़ा 11.5 फीसदी है। वहीं अमेरिका में जुवेनाइल को भी उम्र कैद की सज़ा का प्रावधान है। कनाड़ा में 14 से 17 साल की उम्र में किया गया गुना दंड संहित से तय होता है तो पाकिस्तान में 7 साल के बाद आप पर अपराध का मुकदमा चलेगा। मगर भारत में 18 साल से कम उम्र होने का लाभ मिल रहा है। निर्भया गैंग रेप मामला हो या मुंबई शक्ति मिल गैंग रेप मामला, सब में सबसे ज्यादा वहशियाना पर जुवेनाइल ने दिखाया। सोचिए अगर कसाब जुवेनाइल होता, सोचिए कल आतंकी 18 साल से कम्र उम्र के लड़कों का भारत के खिलाफ प्रयोग करें? या नक्सलियों  की यंग ब्रिगेड किसी नरसंहार को अंजाम दें? तो हमारे देश का जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2000 के तहत उसे अधिकतम तीन साल बाल सुधार गृह में सुधार के लिए भेजा जाएगा। आज अपराध को उम्र देखकर नहीं उसकी अपराध  को देखकर फैसला होना चाहिए। 14 वर्ष के बच्चे को मालूम है कि वह क्या कर रहा है। जरूरी नहीं की आप उम्र घटाए बस अपराध को देखकर फैसला होना चाहिए। वरना किसी बड़ी घटना को हम आमंत्रण दे रहें हैं।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

बजट के कार्यक्रम

वन बंधु कल्याण योजना
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
किसान टीवी
लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो
यंग लीडर्सः ग्रामीण युवाओं के लिए कार्यक्रम
हिमालय पर अध्ययन
तकनीकी विकास
किसानों के लिए मृदा कार्ड
मदरसों का आधुनिकीकरण
झारखंड और असम में कृषि अनुसंधान संस्थान
आर्कियॉलजिकल साइट्स का विकास
मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
नैशनल वॉर मेमॉरियल और वॉर म्यूजियम
नदियों को जोड़ने की योजना
एशियाड गेम्स के लिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग
वर्चुअल क्लासरूम्स
गुड गवर्नेंस प्रोग्राम
कम्यूनिटी रेडियो
ऐग्री टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
नैशनल अडैप्टेशन फंड फॉर क्लाइमेट चेंज
नैशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अथॉरिटी
अत्याधुनिक थर्मल पावर टेक्नॉलजी
एक मेगावॉट सोलर पार्क्स
तीर्थ यात्राओं और अध्यात्मिक विकास के लिए अभियान
घाट विकास और सौंदर्यकरण
रोजगार केंद्र
नॉर्थ ईस्ट ऑर्गैनिक फूड फंड
विलेज आंत्रप्रन्योरशिप प्रोग्राम