रविवार, 1 जनवरी 2012

मुआवज़े का हक़


किसी वारदात या हादसे से प्रभावित लोगों को मुआवज़े का अधिकार

हादसों में होने वाली जानमाल की क्षति की पूर्ति के लिए मुआवज़ा

आतंकी वारदातों में घायलों और मृतकों के आश्रितों को मुआवज़े का अधिकार

रेल-सड़क हादसों, हवाई दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवज़े का प्रावधान

मुआवज़े के दावे के लिए कई कानूनी और  प्रशासनिक प्रक्रियाएं

पीड़ितों के लिए अपराध संहिता की धारा 357 में मुआवजे का प्रावधान

अपराध संहिता की धारा 357-ए में सरकार को मुआवज़ा राशि के लिए कोष बनाने के निर्देश

13 जुलाई को मुंबई में बम धमाकों में  हुई थी 21 की मौत, 113 घायल

महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के आश्रितों को  पांच लाख का मुआवज़ा देने की कही थी बात

बम धमाके के घायलों के इलाज का खर्च भी उठाया महाराष्ट्र सरकार ने

बलात्कार की शिकार महिलाओं को मुआवज़े की य¨जना 1 अगस्त से शुरु

बलात्कार की शिकार महिला को दो लाख रुपए के मुआवज़े का अधिकार


   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें