शनिवार, 6 अप्रैल 2013

आपका पैसा आपके हाथ


इस योजना का दूसरा चरण 1 अप्रैल से लागू हो गया है। पहले चरण में 51 जिलों को शामिल किया गया था। अब 78 जिले इसमें और जोड़े जा रहे है। प्रधानमंत्री ने 5 मार्च 2013 को इसकी समीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें उन्होने साफ निर्देश दिया की योजना को लागू करने में  कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। इससे पहले नकद भुगतान के लिए जो राष्टीय समिति बनी है उसकी पहली बैठक 26 नवंबर को हुई उसमें प्रधानमंत्री ने कहा था। सरकार का उददेश्य है सरकार द्धारा भेजा गया जरूरमंदों के लिए एक एक रूपया उस तक पहुंचे। जो नही पहुंच रहा था। इस योजना के दो महव्वपूर्ण स्तंभ है। आधार प्लेटफार्म और फाइनेंशियल इनक्लूजन इनमें से एक भी आधार कमजोर पड़ा सरकार का उददेश्य सफल नही हो पाएगा। सरकार सालान तकरीबन 320 हजार करेाड़ की सब्सिडी जारी करती है। वित्त मंत्री के मुताबिक मान लिजिए आधार का पैनीटरेशन 80 फीसदी या उससे ज्यादा होगा तो लाभ लेने वाले व्यक्तियों को पैनीटरेशन 95 फीसदी से ज्यादा होगा। यह कार्यक्रम 29 योजनाओं पर लागू होगा।
1-सामाजिक न्याय और अधिकारित मंत्रालय के तहत चलते वाली 14 छातृवृत्ति योजना
2-मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत चलते वाली 6 छातृवृत्ति योजनऐं
3- अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही छातृवृत्ति योजनाऐं
4- श्रम मंत्रालय
5- महिला और विकास मंत्रालय
6- स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाऐं इसमें शामिल की जाऐगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें