मंगलवार, 11 जून 2013

देख तमाशा बीजेपी का

सवाल बीजेपी के सामने आडवाणी मान गए या नरेन्द्र मोदी के बने रहने का नही है? सवाल है आडवाणी
के खत में उठाये गए मुददों के जवाब का जिसका संघ या राजनाथ सिंह के पास कोई जवाब नही है। चूंकि
इशारा उनकी तरफ ही था। इसलिए जबाव की उम्मीद न के बराबर है। मगर इन दो दिनों में जो कुछ भी
 हुआ उसने बीजेपी की खूब जगहंसाई करवा ली। दरअसल बीजेपी ने गोवा में खीर पकाई और
दिल्ली में आडवाणी ने उसमें नमक डाल दिया। कांग्रेस पर दो सत्ता के केन्द्र का आरोप लगाने वाली
बीजेपी को देश को बताना चाहिए कि उसके यहां सत्ता के कितने केन्द्र हैं। मेरे ख्याल से हर नेता का अपना
केन्द्र है। इस मामले में कांग्रसियों की दाद देनी होगी क्योंकि उनके यहां एक ही केन्द्र है, हाईकमान!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें