सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

किसान का बजटनामा 2011-12

किसानों के लिए ऋण प्रवाह को बढ़ाकर 4,75,000 करोड़
समय पर कर्ज अदा करने वाले किसानों को ब्याज में 3फीसदी की छूट
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 7811 करोड़
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के लिए 1700 करोड़
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए 1350 करोड़
मौसम आधारित फसल बीमा के लिए 450 करोड़
आत्महत्या संभावित जिलों में विशेष पैकेज 99 करोड़
पूर्वी क्षेत्र में हरित क्रांति के लिए 400 करोड़
60000 तिलहन गांवों के लिए 300 करोड़
किसानों के लिए ऋण प्रवाह को बढ़ाकर 4,75,000 करोड़
मौजूदा साल में 3,75,000 करोड़ रूपए का था प्रावधान
समय पर कर्ज अदा करने वाले किसानों को ब्याज में 3फीसदी की छूट
2011-12 में 15 और मेगा फूड पार्कों की स्थापना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक इसी साल होगा पेश
2011-12 में कुछ नये कार्यक्रमों की शुरूआत      
आॅयल पाम का संवर्धन के लिए 300 करोड़
सब्जी समूह संबंधी कार्यक्रम के लिए 300 करोड़
पोशक अनाज कार्यक्रम के लिए 300 करोड
राष्ट्रीय प्रोटीन सम्पूरण मिशन के लिए 300 करोड
त्वरित चारा विकास कार्यक्रम के लिए 300 करोड
राष्ट्रीय सतत् कृषि उत्पादन मिशन के लिए 300 करोड
नाबार्ड को अपना पूंजी आधार बड़ाने के लिए मिले 3000 करोड़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें