मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

शहरीकरण की चुनौतियां


जनसंख्या के ग्रामीण और शहरी इलाकों में वितरण के आंकड़े जारी
देश की 70 फ़ीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में
121 करोड़ लोगों में 83 करोड़ लोग रहते हैं गांवों में
शहरों में रहते हैं 37 करोड़ लोग
आज़ादी के बाद पहली बार आबादी की वृद्धि दर में गिरावट
पहली बार शहरी क्षेत्र में आबादी में देखी गई तेज़ बढ़ोतरी
शहरीकरण का स्तर 27 फ़ीसदी से बढ़कर 31 फ़ीसदी हुआ
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास दर धीमी होन से आबादी में आई कमी
देश में गांवों की संख्या 6.4 लाख
सिक्किम में शहरी आबादी 153 फ़ीसदी बढ़ी
केरल और त्रिपुरा में शहरी आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि
दक्षिणी राज्यों में शहरीकरण उत्तर के मुकाबले ज्यादा तेज़
11वीं योजना  के द©रान शहरों में ढ़ाई करोड आवास की कमी
शहरी बुनियादी सुविधाओं पर प्रति व्यक्ति भारत का खर्च-17 डालर , चीन का 116 डालर
सबसे बड़ी ग्रामीण आबादी उत्तर  प्रदेश में
उत्तर  प्रदेश में 15 करोड़ लोग रहते हैं ग्रामीण इलाकों में
पांच करोड़ की आबादी वाला मुंबई सबसे बड़ा शहर
देश की ग्रामीण आबादी का 18 फीस़दी उत्तर  प्रदेश में
देश की आबादी का 13 फ़ीसदी महाराष्ट्र में
ग्रामीण इलाकों में लिंग अनुपात में खास बदलाव नहीं
एक दशक में 1000 पुरुषों पर 946 के बजाय अब 947 महिलाएं
शहरी इलाकों में 1000 पुरुषों पर 926 महिलाएं
पिछली गिनती में शहरी इलाकों में 1000 पुरुषों पर 900 महिलाओं का अनुपात था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें