रविवार, 25 दिसंबर 2011

कानूनी समझौता और करारनामा


हर तरह के राज़ीनामे को अनुबंध का दर्जा नहीं

अनुबंध या करार ऐसा समझौता है जिसे कानूनी तौर पर लागू कराया जा सकता है

करार में प्रस्ताव और स्वीकृति का साफ़-साफ़ ज़िक्र जरुरी

सभी पक्षों की स्वतंत्र सहमति के बाद ही अनुबंध को वैध माना जाएगा

समझौताः दो पक्षों का एक दूसरे से किया गया वादा

प्रस्तावकः प्रस्ताव करने वाला पक्ष

स्वीकृतिकर्ताः प्रस्ताव मानने वाला पक्ष

समझौतां के प्रकार: आम सहमति, संधि, समझौता ज्ञापन, कानूनी तौर पर लागू होने वाला अनुबंध

अनुबंध करने वाले पक्षों क¨ कानूनी रुप से सक्षम होना जरुरी

वैध अनुबंध के लिए सभी पक्षों का वयस्क ह¨ना जरुरी

वैध अनुबंध में धन और माल के लेनदेन या सेवाओं के आदान-प्रदान का ज़िक्र जरुरी

अनुबंध की वैधता के लिए प्रस्ताव के निरस्त या स्वीकृत होने की सूचना का लेनदेन महत्वपूर्ण

अनुबंध वैध तभी होगा जब सभी पक्षों को प्रस्ताव के निरस्त या स्वीकृत होने की सूचना हो  

समझौतो की शर्तों को तोड़ने पर मुआवज़े का किया जा सकता है दावा

एक पक्ष अनुबंध तोड़े तो दूसरे पक्ष को अदालती कार्रवाई का अधिकार



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें