शनिवार, 4 जनवरी 2014

नरेन्द्र मोदी से 15 सवाल

1-आपके मिशन 272 का राज क्या है?
2-महंगाई को आप काबू में कैसे करेंगे?
3-भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आपके पास भविष्य में क्या योजना है?
4-नक्सलवाद और आतंकवाद से आप कैसे निपटेंगे?
5-गठबंधन के नई साथियों को कैसे जोड़ेगे?
6-अरविन्द केजरीवाल भविष्य में आपके लिए मुश्किल पैदा करेंगे?
7-गिरती अर्थव्यवस्था को थामने के लिए आपके पास क्या कार्यक्रम है?
8-दक्षिण भारत में बीजेपी बेहद कमजोर है? ऐसे में आपके मिशन 272 का क्या?
9-क्या कांग्रेस मुक्त भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत से टक्कर ले पाएगा?
10-पहली बार वोट करने वाले नवयुवकों के लिए आपके पास क्या योजना है?
11-महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपके पास क्या कोई कार्यक्रम है?
12-आपकी पड़ोसी मंल्क खासकर पाकिस्तान से निपटने की रणनीति क्या है
13-येदयुरप्पा की वापसी के लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार से समझौता कर रही है?
14- आपको वीजा देने से इनकार करने वाले अमेरिका को लेकर आपका क्या कहना है?
15-महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपके पास कोई योजना है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें